लातेहार
सरकार मुसलमानों को कमजोर करना चाहती है: रामचंद्र सिंह
The government wants to weaken Muslims: Ramchandra Singh


लातेहार। अंजुमन इस्लामिया कमेटी, लातेहार के द्वारा शनिवार को वक्फ बिल 2025 के खिलाफ लातेहार में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इससे पहले माको मोड़ से एक मार्च निकाला गया. मार्च शहर के मेन रोड होते हुए समाहरणालय पहुंच पहुंची. यहां एक सभा का आयोजन किया गया.
प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्ती लिए वक्फ बिल वापस लो, संविधान की हत्या बंद करो, काला कानून वापस लो, हमारा अधिकार छीनना बंद करो जैसे कई नारे लगाए गए. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मनिका विधायक रामचंद्र सिंह शामिल हुए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार वक्फ बिल लाकर मुसलमानों और अल्पसंख्यकों को कमजोर करना चाहती है. राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी इसका विरोध कर रहे हैं.यह धार्मिक आस्था का मामला है. किसी की आस्था आहत नहीं होनी चाहिए.
विरोध प्रदर्शन के बाद कमेटी ने राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को एक ज्ञापन भी सोपा है. मौके पर इमरान साहब, हेसामूल, वारिश अंसारी, नेजाम साहब, अख्तर, शामसाद आलम, खुस्तर, मुफ्ती मुदसीर, गुलाम गौस साहब, कारी जियउद्दीन, अब्दुल वकील, सलाम अंसारी, मुस्तफा, मास्टर रशीद जी, इस्माइल, इमरान अंसारी, टिंकू, शहजाद, असगर खान, महबूब, अब्दुल अंसारी, हसीब अंसारी, मोतिउर्राह्मण, नौशाद, गुलाम हुसैन, शेर मोहम्मद, तस्लीम साहब, तबरेज, हैदर, अफाक समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.