लातेहार
मोंगर पंचायत में विधायक ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं
The MLA heard the problems of the villagers in Mongar Panchayat


लातेहार । भाजपा विधायक प्रकाश राम ने रविवार को लगातार दूसरे दिन मोंगर पंचायत के कई गांवों का दौरा किया। उन्होंने विशुनपुर, केडू, हरखा, घुटुआ समेत कई टोलों में जाकर ग्रामीणों से मुलाकात की। लोगों ने पीने के पानी, सिंचाई, सड़क और नाली जैसी समस्याओं से जुड़े आवेदन विधायक को सौंपे। विधायक ने मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान कराया।
संबंधित अधिकारियों को फोन कर तुरंत कार्रवाई कराई। कुछ मामलों में अधिकारियों को जल्द समाधान का निर्देश दिया। विधायक ने कहा कि जनता ने उन्हें विधानसभा भेजा है, तो उनकी समस्याओं का समाधान करना उनका संकल्प है। लोग बेझिझक अपनी बात रखें, समाधान कराना उनका काम है.
भाजपा नेता पवन कुमार ने बताया कि विधायक श्री राम पंचायत भ्रमण के क्रम में मोंगर, विशुनपुर, केडू, हरखा और घुटुआ समेत कई गांवों का भ्रमण किया. ग्रामीणों के द्वारा पीने का पानी, सिंचाई की व्यवस्था, सड़क और नाली समेत विभिन्न जन समस्या से संबधित आवेदन दिया गया. उन्होंने बताया कि 75 फीसदी समस्याओं का समाधान मौके पर करा दिया गया. शेष समस्यायों का समाधान का संबधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
मौके पर राजेंद्र प्रसाद, पिंटू रजक, देवेंद्र राम, विनोद उरांव, अजय प्रसाद, संत गुप्ता, विशाल चंद्र साहू, अजय पांडेय, आनंद सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.