लातेहार
हाइवा और मोटरसाइकल टक्कर, युवक की मौके पर मौत
Highwa and motorcycle collide, young man dies on the spot


युवक की शिनाख्त थाना क्षेत्र के पंचायत चैनपुर के ग्राम करकट निवासी सचिन कुमार सिंह (25) पिता शिवशंकर सिंह के रुप में हुई है. बताया जाता है कि सचिन अपनी मोटरसाइकिल ( जेएच 03 एबी 3104) से दोपहर 12 बजे अपनी मां को महुआडांड़ सप्ताहिक लगने वाले बाजार में छोड़ कर वापस अपने घर जा था.
पीएमइसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे एक हाइवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. इसमें मौके पर ही सचिन की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुंची. शव का शिनाख्त आस पास के ग्रामीणों के द्वारा किया गया. इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई. हाईवा का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने हाईवा को जब्त कर लिया है. 
खबर मिलने पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार हाइवा ईट भट्ठा एवं क्रेशर मालिक सीताराम प्रसाद का है. पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु लातेहार भेजा गया.