lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
लातेहार

डीएवी पब्लिक स्कूल में मनाया गया के फल दिवस समारोह

Fruit day celebration was held at DAV Public School

लातेहार। जिला मुख्यालय के बाजारटांड़ स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल, लातेहार जूनियर विंग भवन में सोमवार को ‘फ्रूट्स डे सेलिब्रेशन’ आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से पाँचवी तक के सैकड़ों बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सारे बच्चे घर से ही विभिन्न फलों की रूप सज्जा कर के आये थे . आम,अंगूर, तरबूज, लीची, अनानास,पपीता, केला, संतरा जैसे फलों का छायांकन किया. उन्होंने फल के वेश भूषा में खुद को प्रस्तुत कर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया. बच्चे विभिन्न फलों के चित्रकला प्रतियोगिता में भी भाग लिए. विद्यालय के प्राचार्य घनश्याम कुमार सहाय ने फल दिवस समारोह के अवसर पर हेल्दी फ़ूड की आदतों को बढ़ावा देने पर बल दिया और जंक फूड, पैकेट फूड्स जैसे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक खाद्य पदार्थों से बच्चों को दूर रहने की भी सलाह दी. उन्होंने कहा कि आजकल बच्चे ताजी हरी सब्जी और फल को नहीं खाकर जंक फूड और पैकेट फूड्स जैसे खाद्य पदार्थों का सेवन करते हैं और शारीरिक अस्वस्थ होते हैं. इसीलिए आज बच्चों को फलों के महत्व के बारे में बतलाने के लिए ही ये गतिविधि कराया गया. इस अवसर पर सभी बच्चों ने आज अपने लंच बॉक्स में भी ताजे फलों के स्वाद का आनंद उठाया.विद्यालय के को -कैरिकुलर एक्टिविटी प्रभारी सूरज कुमार मिश्रा ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से विद्यालय के बच्चों के अंदर सृजनात्मकता और कलात्मकता का बढ़ावा होता है. आज इस अवसर पर कुछ बच्चों ने फलों का सलाद बनाया तो कुछ बच्चों ने फलों के शिल्प कला में भाग लिया. प्राचार्य श्री सहाय ने कहा कि इस तरह के गतिविधियों और सकारात्मक विचारों से बच्चों के अंदर कौशल विकास की भी गुंजाइश होती है. आज विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा विभिन्न फलों के पोषण मूल्य, उनके विटामिन और उन्हें संतुलित आहार में शामिल करने के महत्व के बारे में चर्चा की गई. बच्चों को फलों का सलाद तैयार करने के बारे में बताया गया. उन्हें विभिन्न फलों के संयोजनों और इससे होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में भी जानकारी दी गई. सभी अभिभावकों से अपील किया गया कि बच्चों के अंदर रचनात्मकता विकास के लिए फल थीम वाली कला और शिल्प जैसे ‘फलों पर पेंटिंग करना ,फलों के आकार के मुखौटे बनाना या फलों पर आधारित सजावट बनाना, फल थीम पर आधारित ड्रेस अप कराकर छात्रों के पसंदीदा फल की भी जानकारी ले सकते हैं. फल दिवस समारोह में फलों के पोषण संबंधी लाभों को प्रदर्शित किया गया और हेल्दी फ़ूड की आदतों को प्रोत्साहित किया गया. अभिभावकों ने आज के कार्यक्रम को काफी सराहनीय और आकर्षक कहा. इस मौके पर शिक्षक सचिन त्रिपाठी, राधा रमन मिश्रा ,सूरज मिश्रा शिक्षिका प्रिया, रुक्मणी ,नेहा ,अंबिका, नसरीन और अंचला उपस्थित थीं.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button