लातेहार
बालिकायें अपनी सुरक्षा के लिए 112 पर कॉल कर सकती हैं, पुलिस करेगी हर संभव मदद: चौड़े
सरस्वती यात्रा कार्यक्रम अंतर्गत बालिका शिक्षा विभाग का आयोजन


लातेहार। शहर के धर्मपुर पथ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में सरस्वती यात्रा के दौरान छात्राओं को महिला थाना, लातेहार का भ्रमण कराया गया. छात्राओं को महिला थाना में कानूनी प्रक्रियाओं की जानकारी दी गयी. विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने बताया कि कक्षा दस की 22 छात्राओं को महिला थाने में वहां के कामकाज से अवगत कराया गया. सदर थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े ने भ्रमण के दौरान छात्राओं को हौसला अफजाई की.
उन्होंने कहा कि छात्राएं अपनी सुरक्षा की आवश्यकता के लिए 112 कॉलिंग नंबर डायल कर पुलिस सहायता प्राप्त कर सकती हैं. पुलिस उनकी हर संभव मदद करेगी. उन्होने एफआईआर दर्ज करने के प्रावधान व प्रक्रिया से छात्राओं को अवगत कराया. कहा कि आप ऑनलाइन माध्यम से कहीं से भी एफआईआर दर्ज करा सकते हैं. ईमेल के माध्यम से और दूसरे थाना में जा कर एफआईआर दर्ज कराने के लिए लिखित आवेदन कर सकते हैं. उन्होने कहा कि छेड़छाड़, दहेज प्रथा, घरेलु हिंसा, मारपीट की घटना आदि की मामले दर्ज करा कर न्याय प्राप्त कर सकती हैं. उन्होने 15 से 17 वर्ष की उम्र की छात्राओं को विशेष तौर से बढ़ती उम्र के शारीरिक बदलाव से जुड़ी बातों को साझा किया. गुड टच एवं बैड टच की विशेष जानकारी प्रदान की. छात्राओं ने भी कई प्रश्न पूछे और जानकारी हासिल की. छात्राओं के दल को बालिका शिक्षा प्रमुख रजनी नाग एवं रूबी सिंह के द्वारा भी मार्गदर्शन दिया गया.