लातेहार
टीएसफोर के कार्यालय का उद्घाटन 12 मई को: राजू रंजन प्रसाद
लातेहार। तेली साहू समाज संघर्ष समिति (टीएसफोर) झारखंड का कार्यालय आगामी 12 मई को रांची के महावीर नगर में प्रदेश अध्यक्ष सजय स्नेही की अध्यक्षता में किया जायेगा. इस आशय की जानकारी टीएसफोर के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राजु रंजन प्रसाद ने दी. उन्होने बताया कि उक्त मौके पर बतौर मुख्य अतिथि टीएसफोर के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील साहू एवं बतौर विशिष्ट अतिथि सह उद्घाटनकर्ता के रूप नेशनल आवाज, लखनऊ के संंपादक मनोज मुसाफिर साहू मौजूद रहेगें.
श्री प्रसाद ने आगे बताया कि कार्यालय उदघाटन के मौके पर टीएसफोर के प्रदेश एवं जिला के सभी पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहेंगे. इनमें भागवत साह , जोधन नायक , कुंज बिहारी साव , मनोज गुप्ता, मुरारी साव, अशोक प्रसाद साहू, प्रदीप गुप्ता, धनेश्वर मंडल, रामप्रसाद मंडल, नंदलाल साव, राम विलास साव, संतोष साव, किशोर साव, भुवनेश्वर साव, कुलदीप साव, अशोक साव, तारीक साव, शिव शंकर साहू , हीरालाल साहू, दिलमोहन साहू और राम भजन गुप्ता का नाम शामिल है.