लातेहार
यौन शोषण का आरोपी गया जेल


लातेहार। जिले की बालुमाथ पुलिस ने मामला दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर यौन शोषण के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बालूमाथ थाना में दर्ज कांड संख्या 44/25, दिनांक 06 मई 2025 के आरोपी को पुलिस ने तत्परता दिखाते गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम सूरज उरांव (24) है और वह बालुमाथ थाना क्षेत्र के ग्राम पचफेड़ी का रहने वाला है.
थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि एक 21 वर्षीय युवती ने सूरज उरांव पर शादी का झांसा देकर यौन शोषन करने, जबरन गर्भपात कराने, शादी से इंकार करने एवं परिवार को तबाह करने की धमकी देने का आरोप लगा कर एक प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मामला दर्ज होने पर पुलिस ने छापेमारी कर सूरज को 07 मई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी के विरुद्ध पुख्ता साक्ष्य मिले हैं और मामले की जांच तेज़ी से की जा रही है.