लातेहार
पाकिस्तान अगर नहीं सुधरा तो भारत करेगा और बड़ी कार्रवाई: प्रकाश राम


लातेहार। स्थानीय विधायक प्रकाश राम ने कहा कि अगर पाकिस्तान अपनी आतंकवादी कार्रवाईयों से बाज नहीं आता है तो भारत और भी बड़ी कार्रवाई करेगा. उन्होने कहा कि यह एक बदलता भारत है. आज भारत मजबूत व सशक्त हाथों में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आतंकवाद के खात्मे के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होने कहा कि पाकिस्तान से अब बातचीत का कोई औचित्य नहीं है. पाकिस्तान का आतंकवाद को ले कर जो रवैया है, उससे बातचीत संभव नहीं है. पाकिस्तार की कारस्तानियों के लिए एक मात्र कार्रवाई ही विकल्प है.
उन्होने कहा कि पिछली 22 अप्रैल को पाकिस्तान के पाले हुए आतकंवादियों ने कायरना हरकत की. लोगों से उनका धर्म पूछ कर हत्या की. महिलाओं के सामने ही उनके पति की हत्या कर उनका सिंदूर मिटा दिया. उसी का बदला लेने के लिए प्रधानमंत्री ने आपरेशन सिंदूूर चलाया. भारत अब रूकने वाला नहीं है. पाकिस्तान के हर एक नापाक कार्रवाई का जवाब देने के लिए भारत तैयार है. विधायक श्री राम गुरूवार को स्थानीय परिषदन में शुभम संवाद से बात कर रहे थे.