लातेहार
पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम ने किया पेट्रोल पंप का उदघाटन


लातेहार। पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम ने सोमवार को एक पेट्रोल पंप का उदघाटन फीता काट कर किया. उन्होने जिले के बारियातू प्रखंड मुख्यालय स्थित एनएच-99 पर जिले के पहले बायोफ्यूल्स पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया. मौके पर श्री राम ने कहा कि जिले में बायोफ्यूल पेट्रोल पंप का खुलना क्षेत्र की समृद्धि का परिचायक है. उन्होने कहा कि लातेहार भी लगतार विकास की ओर अग्रसर है. पंप का संचालक आशीष शहदेव के प्रतिष्ठान शाहदेव ब्रदर्स के द्वारा किया जाएगा.
बायोफ्यूल्स के डायरेक्टर आशुतोष कुमार सिंह ने इसे पर्यावरण अनुकूल, सस्ता और टिकाऊ ईंधन बताया. उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और ऊर्जा आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा. इस अवसर पर सुदामा प्रसाद गुप्ता समेंत कई जनप्रतिनिधि, स्थानीय लोग व वाहन चालक आदि उपस्थित रहे.