लातेहार
समर कैंप कल से


लातेहार। जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ठ विद्यालय, लातेहार में 13 से 16 मई तक समर कैंप का आयोजन किया जायेगा. इस आशय की जानकारी विद्यालय की प्राचार्य तृप्ति भारती ने दी. उन्होने बताया कि सुबह आठ से दस बजे तक समर कैंप का आयोजन किया जायेगा. समर कैंप में लेमन स्पून रेस, बोर्डस गेम्स, साइकिलिंग, आउटडोर स्पोर्टस, कविता पाठ, पेंटिंग व अन्य प्रतिर्स्पद्धाओं का आयोजन किया जायेगा.
