लातेहार
अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री का उदभेदन, नकली शराब व स्प्रीट जब्त, एक गिरफ्तार


लातेहार। पुलिस ने अवैध शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री का उदभेदन किया है. यह कामयाबी पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली इनपुट पर मनिका थाना पुलिस ने हासिल किया है. मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर 13 मई की रात पुलिस ने मनिका थाना क्षेत्र के बरवैया पंचायत के चामा, सेवन गांव में छापेमारी की गयी.
छापामारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में नकली शराब, स्प्रीट और शराब निर्माण में प्रयुक्त किये जाने वाले सामग्री बरामद की. बरामद सामग्री में विदेशी शराब रॉयल स्टेग की क्वार्टर की 341 और हाफ की 531 बोतल के अलावा लगभग 200 लीटर स्प्रीट, 2000 खाली बोतल और विभिन्न ब्रांड के स्टीकर जब्त किया गया है. पुलिस ने इस मामले में बरवैया के रहने वाले राहुल प्रसाद पिता बिरेन्द्र प्रसाद को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से पांच मोटरसाइकिल भी बरामद किया है.
इस छापामारी में थाना प्रभारी शशि कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार, आरक्षी रामाश्रय पासवान, विशेष कुमार सिंह, सहायक आरक्षी पप्पू यादव और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.