लातेहार
क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं: रामचंद्र सिंह


विधायक ने महुआडांड़ के संत जोसेफ उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और लोगों को संबोधित किया. जिला एथेलेटिक्स एसोसिएशन के तत्ववधान में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. संघ के अध्यक्ष ने कहा यह आयोजन हमारे जिले के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है. संघ का लक्ष्य है कि स्थानीय एथलीटों को एक मंच प्रदान किया जाए जहां वे अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर सकें. भविष्य में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर सकें. आयोजन में 14 से 20 वर्ष के बालक बालिका भाग ले सकते हैं. इससे पहले जिला एथेलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रॉबर्ट मिंज ने विधायक को शॉल भेंट कर सम्मानित किया. इस दौरान विधायक ने खेल मैदान का निरीक्षण किया. उन्होने 1500 मीटर के दौड़ में विजेता बालक-बालिका को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया.
मौके पर जिला एथेलेटिक्स सचिव अनुभा खाखा, उपाध्यक्ष सुशांत उज्जवल कुजूर, जिला कोच आलोक कुमार, कमल कुमार, तरसियूस कुजूर, महुआडांड़ कोच सरिता एक्का,संत जोसेफ के प्राचार्य फादर दिलीप, झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि इफ्तखार अहमद, महुआडांड़ उप प्रमुख अभय मिंज, महुआडांड़ प्रखण्ड प्रमुख कंचन कुजुर , कांग्रेस युवा प्रखण्ड अध्यक्ष अमीर सुहेल, कांग्रेस नेता रामनरेश ठाकुर, किशोर तिर्की, कोमल किंडो, नुरुल अंसारी, बसारत अली, नसीम अंसारी, रिंकु खान,रानू खान, शहीद खान, संजय तिग्गा, राजेश ठाकुर सकील अहमद सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.