लातेहार
गांव में नहीं है तीन साल से बिजली, डीसी को सौंपा ज्ञापन


ग्रामीणों ने अपने ज्ञापन में इन गांवों को लखेपुर पावर हाउस से जोड़ने, दुरूप के छगराही टोला से दुरूप तक केबुल बदलने, दुरूप गांव के छगराही, बसेरिया, पुरानडीह, सुथनियाटांड़ एवं मेढ़रूआ में बिजली सेवा बहाल करने की मांग की है. मांग करने वालों में धमेंद्र कुमार सिंह, ग्राम प्रधान कमेश्वर सिंह, डी बृजिया, मुखिया दुरूप, पंचायत समिति सदस्य नीलम देवी के अलावा एलेकजेंडर मिंज, मो एजाज अहमद, कृष्णा सिंह, लीबन मुंडा,जोसेफ मुंडा, सुरेश यादव, गणेश यादव, सोमा मुंडा, हरकेश यादव, मुन्ना नगेशिया आदि का नाम शामिल है. 