लातेहार
एक दिवसीय भर्ती कैंप 19 को जिला स्टेडियम में, जानें कौन कौन कंपनियां लेगीं भाग


इस भर्ती कैंंप में Honda Motors Pvt. Ltd. Krishnarajpuram SMVT Bangalore 2. S.K. Safty Wings Pvt Ltd, Tamilnadu 3. City Hospital, Latehar 4. Indigo Security Force, Latehar 5. Usha Motors, Latehar 6. Pranabnaman Minerals Pvt Ltd, Ranchi आदि प्रतिष्ठान व संस्थान भाग लेगें. इनमें Line Operator, Production Excutive, Quality Check, Matchine Operator, Welder/Painter, Associate, ANM,GNM, Lab Technician, Marketing Executive, Security Guard, Gun man, House Keeper, Sales Excutive, Customer Relation Excutive, Floor Supervisor, Technician, Tripper Driver आदि पदों हेतु रिक्तियाँ प्राप्त हुई है. जिला नियोजन पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि अन्य कंपनी व संस्थानों से भी लगातार सम्पर्क स्थापित किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक विभिन्न पदों हेतु रिक्तियाँ प्राप्त हो सके. उन्होने बताया कि भर्ती कैंंप में भाग लेने के लिए इन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:-