लातेहार
लातेहार के युवक की केरल में की गयी थी हत्या, परिजन से मिले सांसद


असम से आए मजदूरों को यह जानकारी थी कि रवि के पास हाल ही में बड़ी रकम आई है. इसी लालच में उन्होंने रवि को जंगल में ले जाकर उसकी हत्या कर दी और पैसे लूटकर फरार हो गए. शाम तक जब रवि रूम नहीं लौटा तो उसका भाई उसे ढूंढ़ने निकला. खोजबीन के दौरान रवि का शव पास के जंगल में झाड़ियों के बीच पड़ा मिला. तत्काल इसकी सूचना मालिक को दी गई, जिन्होंने स्थानीय पुलिस को खबर की. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मजदूर को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है.
इस हृदयविदारक घटना की जानकारी मिलते ही चतरा सांसद कालीचरण सिंह पीड़ित परिवार से मिलने उनके गांव पहुंचे. उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए सरकार से हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया. पीड़ित परिवार की तत्काल दस हजार रूपये की आर्थिक मदद की. मौके पर सांसद के साथ भाजपा नेता सह जिप सदस्य कन्हाई सिंह, मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह, दीपक तिवारी, दिलीप पासवान, कैलाश सिंह समेत कई लोग मौजूद थे. बता दें कि रवि के तीन छोटे छोटे बच्चे हैं, जिनके सिर से उनके पिता का साया उठ गया. वह घर का इकलौता कमाउ सदस्य था. 