बालुमाथ
विधायक प्रकाश राम ने किया गांवों का दौरा, ग्रामीणों की समस्यायें सुनी


इस क्रम में उन्होने नावाडीह, चुम्बा, गाड़गोमा, बीरबीर, छाताबर एवं बारा गांव पहुंचकर स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओं को क्रमवार सुना. समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए जिले के अधिकारियों से शीघ्र पहल करने की बात कही. उन्होंने ग्रामीणों से सोमवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार बारियातू में लगाने वाले जनता दरबार में अपनी शिकायतों को लिखित रूपे से लाने की बात कही.
विधायक प्रकाश राम ने कहा कि रविवार को बारियातू प्रखंड के फूलसु पंचायत का दौरा कर ग्रामीणों के समस्या पर चर्चा करेंगे. मौके पर भाजपा नेता योगेंद्र भोक्ता, ऐनुल अंसारी, सोनू प्रजापति, किशोर प्रसाद, अनिल यादव, विजय भुइया, महावीर उरांव, जगदीश उरांव, महेंद्र यादव, उपेंद्र राणा, राजेंद्र राणा, अशोक ठाकुर, राजेंद्र राणा, दिनेश प्रजापति, प्रकाश प्रजापति व महिला पुरूष मौजूद रहे.