लातेहार
मंडल कारा में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
जेल से निकल कर समाज के मुख्य धारा में जुड़ें: एसडीजेएम


एसडीजेएम श्री प्रणव कुमार ने लातेहार कारा के बंदियों को रिमांंड के समय तथा काराधीन होेने के पश्चात मिलने वाले उनके अधिकारों के बारे में बताया. उन्होने जेल से निकलने के बाद बंदियों को समाज के मुख्य धारा से जुड़ने एवं अपने स्किल को बढ़ाकर नये जीवन की शुरूआत करने का आह्वान किया.
एलएडीसी के अधिवक्ताओं के द्वारा भी बंदियों को उनके वाद संबंधित अद्यतन जानकारियां दी गयी. मौके पर एलएडीसी के अधिवक्ता दीपक कुमार मिश्रा एवं राहुल कुमार, पीएलवी एवं विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मचारी, मंडल कारा लातेहार के कर्मचारीगण सहित कई बंदी मौजूद थे.