लातेहार
क्षेत्र भ्रमण के दूसरे दिन विधायक प्रकाश राम ने किया फ़ुलसू पंचायत का दौरा


सतीटांड़ के ग्रामीणों ने सिंचाई व्यवस्था में हो रही परेशानीयों से विधायक को अवगत कराया गया. फूलसू में बाजार में स्ट्रीट लाइट का व्यवस्था करने को ग्रामीणों ने विधायक से मांग की. करमा से मुख्य रूप से पक्की सड़क से चोरकट्टाबर तक सड़क निर्माण की मांग की गई. समस्याओं के समाधान के लिए ग्रामीणों से सोमवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय बारियातू में लगाने वाले जनता दरबार में अपने अपने शिकायतों का लिखित आवेदन लेकर आने को कहा गया.
मौके पर जयराम उरांव, योगेंद्र भोक्ता, सोनू प्रजापति, किशोर प्रसाद, जतन प्रजापति, विजय भुइया, नरेश प्रजापति, सुखदेव साव, महेंद्र यादव, धीरज राणा, बलदेव यादव, रमेश राम , दीपक प्रजापति, नीलू शर्मा, जगदीश उरांव तथा काफी संख्या में महिला व पुरूष मौजूद थे.