लातेहार। पंचायत समिति, चंदवा और टीवीएनएल कंपनी की प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक बेनतीजा समाप्त हो गई. कंपनी के साथ बैठक शुरू होने से पहले ही बनहरदी के पंचायत समिति सदस्य मनोहर भगत बाहर निकल गए. बैठक में कंपनी की ओर से लैंड डिस्ट्ब्युटर जेनरल मैनेजर विनय कुमार दुबे, डिप्टी असिस्टेंट मैनेजर अरूण नामदेव शामिल थे. उन्होंने कहा कि यह राज्य स्तर की एक बड़ी कंपनी है.
विज्ञापन
गैर मजरुआ आम करीब दो सौ एकड़ भूमि की अनुमोदन पंचायत समिति से किया जाना है. आप इसे अनुमोदन कर देंगे तो कंपनी की प्रोसेस आगे बढ़ जाएगी. यहां के लोगों को रोजगार नौकरी मिलेगी और क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा. पंचायत समिति गठित नहीं रहती तब ग्राम सभा इसका अनुमोदन करती है. लेकिन पंचायत समिति गठित है राज्य सरकार की चिट्ठी है पंचायत समिति से अनुमोदन करवाने का. आगे बताया गैर मजरुआ आम भूमि में कई स्थानों में सरना मसना, देवी मंडप, स्कुल व अन्य भवन है तो सरकार उसे दूसरे स्थान पर संरक्षित करेगी. उन्होंने बताया कि बालुमाथ प्रखंड की पंचायत समिति गैर मजरुआ आम जमीन का हस्तांतरण की अनुमोदन कर दिया है. आप भी अनुमोदन कर यहां से एक अच्छा संदेश दें.
विज्ञापन
पंसस सदस्यों ने कहा कि राज्य सरकार धार्मिक स्थल को संरक्षित करने की बात कहती है. यह भी कहती है कि धार्मिक स्थान जहां है वहीं रहेगा. ऐसे में धार्मिक स्थल को दूसरे जगह हस्तांतरण करवाने की चिट्ठी कैसे निकाल सकती है. ऐसे में जमीन से संबंधित मामले को पंचायत समिति से अनुमोदन कराने पर हैरानी जताई गई और बैठक बेनतीजा समाप्त हो गया.