लातेहार। स्थानीय विधायक प्रकाश राम इन दिनों एक्टिव मोड में हैं. पिछले कई दिनो से लगातार क्षेत्र भ्रमण कर लोगो की समस्यायें सुन रहे हैं. प्रखंड कार्यालयों में जनता दरबार का आयोजन कर ग्रामीणों की शिकायतें भी सुन रहे हैं. सोमवार को विधायक प्रकाश राम ने बारियातू प्रखंंडसह अंचल कार्यालय में जनता दरबार लगायी और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना. उन्होने समस्याओं के निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया और अपनी कार्य प्रणाली में सुधार लाने की बात कही.
विज्ञापन
उन्होने बेवजह ग्रामीणों को परेशान नहीं करने की बात प्रखंड सह अंचल कर्मियों से कही. कहा कि जो ऐसा करेगें या फिर जिनके खिलाफ शिकायत पायी जायेगी, उन्हें बख्शा नहीं जायेगी. विधायक ने कहा कि प्रत्येक माह प्रखंडों में जनता दरबार लगाया जायेगा. जनता दरबार में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपनी समस्यायें विधायक के समक्ष रखी. इनमें अधिकांश जमीन, मनरेगा, पीएम व अबुआ आवास, कृषि से संबंधित मामले थे.
विज्ञापन
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, अंचल अधिकारी नन्द कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी केतन गुप्ता के अलावा योगेंद्र भोक्ता, सोनू प्रजापति, नीलू शर्मा, रिंकू यादव, और अशोक ठाकुर समेत प्रखंंड व अंचल के कई कर्मचारी मौजूद थे.