cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

पंचायत समिति की बैठक में अयूब खान ने उठाये कई मामले

लातेहार।  प्रखंड स्तरीय पंचायत समिति की प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित की गयी. बैठक में पंचायती राज के प्रखंड समन्यवक रितेश कुमार ने  पंचायत समिति के मद से पंचायतों में चल रहे व पूर्ण हुए योजनाओं के बारे में जानकारी सदस्यों को दी. बताया कि दस लाख रुपये की राशि की योजनाएं ली जा सकती है. समिति के सदस्यों ने पंचायत वार पूर्ण व अपूर्ण योजनाओं की बारी बारी से समीक्षा की. अपूर्ण योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने तथा बचे हुए करीब दस लाख रुपए की राशि से नए योजना लेने पर चर्चा की गई.

विज्ञापन

कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने बताया कि सांसद आदर्श ग्राम चटुआग के परहैया टोला में सड़क नहीं रहने के कारण डोमन परहिया को डोली के सहारे एंबुलेंस तक ले जाना पड़ा और समय पर अस्‍पताल में नहीं पहुंचने के कारण उसकी मौत हो गयी थी. उन्‍होने वहां सड़क निर्माण की मांग की. श्री खान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रसव कक्ष में एएनएम द्वारा बरती जा लापरवाही की ओर पंचायत समिति का ध्यान खींचा.

विज्ञापन

 

कहा कि अस्पताल में महिलायें सुरक्षित प्रसव कराने आती हैं लेकिन यहां की एएनएम लापरवाही कर प्रसव कराने के दौरान नवजात शिशु का हांथ में फ्रैक्चर कर दे रहे हैं और गर्दन की हड्डी पर भी गहरा चोट पहुंचा रहे हैं. बैठक में प्रमुख मनीषा उरांव, उप प्रमुख अश्वीनी मिश्रा, पंचायत समिति सदस्य अयूब खान,मनिता देवी, बलकु मुंडा, तारा देवी, बुधन गंझु, मनोहर भगत, सुशीला देवी, कमलेश उरांव, पंचायती राज समन्वयक रीतेश कुमार, जेई रीतेश कुमार शामिल थे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button