लातेहार
पंचायत समिति की बैठक में अयूब खान ने उठाये कई मामले

लातेहार। प्रखंड स्तरीय पंचायत समिति की प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित की गयी. बैठक में पंचायती राज के प्रखंड समन्यवक रितेश कुमार ने पंचायत समिति के मद से पंचायतों में चल रहे व पूर्ण हुए योजनाओं के बारे में जानकारी सदस्यों को दी. बताया कि दस लाख रुपये की राशि की योजनाएं ली जा सकती है. समिति के सदस्यों ने पंचायत वार पूर्ण व अपूर्ण योजनाओं की बारी बारी से समीक्षा की. अपूर्ण योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने तथा बचे हुए करीब दस लाख रुपए की राशि से नए योजना लेने पर चर्चा की गई.
विज्ञापन
कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने बताया कि सांसद आदर्श ग्राम चटुआग के परहैया टोला में सड़क नहीं रहने के कारण डोमन परहिया को डोली के सहारे एंबुलेंस तक ले जाना पड़ा और समय पर अस्पताल में नहीं पहुंचने के कारण उसकी मौत हो गयी थी. उन्होने वहां सड़क निर्माण की मांग की. श्री खान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रसव कक्ष में एएनएम द्वारा बरती जा लापरवाही की ओर पंचायत समिति का ध्यान खींचा.
विज्ञापन 



