लातेहार। शहर के राजहार इलाके में अवस्थित लातेहार पब्लिक स्कूल व डीपीएस जूनियर के संयुक्त तत्वावधान में 19 मई से कक्षा नर्सरी से सातवीं के बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है. विद्यालय के निदेशक मुकेश कुमार भास्कर ने बताया कि इस कैंप में बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. यह आगामी 24 मई तक चलेगा. इस दौरान उन्होने बच्चों में काफी उल्लास एवं उत्साह देखा गया. स्कूल के प्रधानाचार्य पूजा भास्कर ने बताया कि लातेहार में इस तरह का आयोजन पहली बार कराया जा रहा है.
Advertisement
इस वर्ष सिर्फ स्कूल के ही बच्चों को सम्मिलित किया गया है. समर कैंप में स्काउट गाइड, डांस ,म्यूजिक, आर्ट एंड क्राफ्ट, फेयरलेस कूकिंग, पेपर कटिंग, डम्स रेट्स, रिसाइक्लिंग आर्ट, स्क्रैप आर्टिंग इत्यादि कलाओं का आयोजन किया जा रहा है. इस कैंप के माध्यम से बच्चे एवं शिक्षकों को काफी कुछ सिखने और बच्चों को अच्छी तरह समझने का मौका मिलेगा. इस अवसर पर अच्छे प्रदर्शन करने वालो बच्चों को स्कूल प्रबंधन के द्वारा सम्मानि भी किया जा रहा है.
Advertisement
श्रीमती भास्कर ने बच्चों को मोबाइल व सोशल मीडिया से दूर रहने की बात कही. कहा कि इसका अधिक प्रयोग करने से मस्तिष्क में दुष्प्रभाव पड़ता है. बच्चे चिड़चिड़ा हो जाते हैं. उन्होने ग्रीष्माकालीन अवकाश के दौरान दिये जाने वाले गृह कार्य को पूरा करने में मदद करने की अपील अभिभावकों से की. उन्होने छुट्टियों में बच्चों को धूप में अधिक नहीं निकलने एवं इंडोर गेम्स खेलने की बात कही. हमेशा पानी व अन्य तरल पदार्थ पीने की बात कही. मौके पर स्कूल प्रबंधक धर्में कुमार दास, अंकित कुमार, आशना रोशिन, रंजीत कुमार, जोली भास्कर, एलीना, सिमरन, प्रमिला, कुमकुम, प्रवीण, बिपिन आदि शिक्षक उपस्थित थे.