बालूमाथ (लातेहार)। भारतीय सेना की ओर से हाल ही में सफलतापूर्वक संपन्न किए गए ऑपरेशन सिंदूर और वीर जवानों के अदम्य साहस को सम्मान देने के लिए बालूमाथ में एक तिरंगा यात्रा निकाली गयी. आयोजन का नेतृत्व भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा ने किया. दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता हाथ में तिरंगा झंडा लेकर भारत माता कि जय के नारे लगा रहे थे. तिरंगा यात्रा शहीद चौक मुरपा मोड़ से निकला जो थाना चौक, पुराना बस स्टैंड, न्यू बस स्टैंड से पुनः वापस शहीद चौक पर आकर सम्पन्न हुआ. यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं के हाथो पर तिरंगा था.
विज्ञापन
भाजपा कार्यकर्ता इस दौरान भारत माता के गगनभेदी नारे लगा रहे थे. मौके पर लक्ष्मण कुशवाहा, विजय यादव, अमित कुमार, अखिलेश भोगता, रामकुमार गुप्ता ने कहा भारतीय सेना का शौर्य और बलिदान देश के प्रत्येक नागरिक के लिए गर्व की बात है. ऑपरेशन सिंदूर जैसी सैन्य कार्यवाहियां हमें यह एहसास कराती हैं, कि हमारी सीमाएं सुरक्षित हाथों में हैं. यह तिरंगा यात्रा भारतीय सैनिकों के सम्मान की एक छोटी-सी अभिव्यक्ति है.
विज्ञापन
आम लोगों ने रैली का उत्साहपूर्वक स्वागत किया. अमित कुमार, अखिलेश भोगता, विजय यादव, राजेंद्र साव, शशिभूषण कुशवाहा, त्रिवेणी साव, रामकुमार गुप्ता, नरेंद्र रजक, गोपाल कुशवाहा, रघुनंदन सोनी, संजय यादव, रविंद्र सिन्हा, सुमन सिन्हा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता तिरंगा रैली में शामिल थे.