


कहा कि अगली बार क्षमता से अधिक बच्चे ढोते पाये गये तो जुमार्ना और कार्रवाई की जायेगी. उन्होने ऑटो चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की बात कही. कहा कि यातायात नियमों का पालन कर ही दुर्घटनाओं को नियंंत्रित किया जा सकता है. इस दौरान आठ मोटरसाइकिल का 17 हजार रूपये का ऑनलाइन चालान काटा गया.
बता दें कि पिछले सोमवार को उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में क्षमता से अधिक बच्चों को ढोने वाले ऑटो चालकों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. उपायुक्त ने कहा कि क्षमता से अधिक बच्चे ढोने से दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है.