लातेहार
वज्रपात में ईंट भट्ठा के मजदूर की मौत, चार घायल


आसपास के ग्रामीणों और चिमनी भट्ठा संचालक कैलाश भगत की मदद से सभी लोगों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां कन्हैयालाल को चिकित्सकों ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. मिली जानकारी के अनुसार सभी मजदूर छत्तीसगढ़ से आये थे और कैलाश भगत के चिमनी ईंट भट्ठा में ईंट बनाने का काम करते थे.
मंगलवार को जोरों की बारिश होने लगी. तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरने से कई मजदूर इसकी चपेट में आ गये. घटना के बाद बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया है.