लातेहार
नरेंद्र मोदी सरकार संविधान बदलना चाहती है: पंकज तिवारी


शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों इस रैली में भाग लेने की अपील की जा रही है. बुधवार को श्री तिवारी ने सदर प्रखंड के तरवाडीह, बिनगड़ा, कोने व ओरया समेत सरयु प्रखंड के पतरातू व सोनवार आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होने ग्रामीणों से कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के द्वारा बनाये गये संविधान को बदलना चाहती है. कांग्रेस इसे कभी बरदास्त नहीं करेगी.
उन्होने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है. केंद्रीय गृहमंत्री अमीत शाह तक संसद में बाबा साहब पर विवादित टिप्पणी कर उन्हें अपमानित कर चुके हैं. भाजपा ने कभी बाबा साहब के आदर्शों पर चला ही नहीं है. मौके पर कामगार कर्मचारी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कामिल अंसारी, सरयु प्रखंड कांग्रेस के अशगर अली व शौकत अली आदि मौजूद थे.