लातेहार
कांग्रेस करेगी संविधान की रक्षा: धीरज साहू


उन्होने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने कभी भी बाबा साहब और संविधान को सम्मान नहीं दिया. केंद्रीय गृहमंत्री तो संसद में बाबा साहब का अपमान कर चुके हैं. रैली बाजारटांड़ से निकाली गयी और समाहरणालय तक गयी. रैली में कांग्रेसी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तसवीर अपने हाथों में लिए हुए थे. रैली का नेतृत्व मनिका विधायक रामचंद्र सिंह और अध्यक्षता कार्यकारी जिला अध्यक्ष गुंजर उरांव ने किया.
रैली को संबोधित करते हुए मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा की बाबा साहब ने संविधान में समाज के हर नागरिक के लिए समानता का अधिकार दिया है. संविधान में दबे कुचले, शोषित पीड़ित को सिर उठा कर चलने का अधिकार दिया गया है. उन्होने कहा कि भारत मजबूती से आगे बढ़ रहा था लेकिन भारतीय जनता पार्टी पिछले 12 साल से सविधान पर प्रहार कर रहा है. कार्यक्रम का मंच संचालन युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब आलम ने किया. प्रदेश प्रतिनिधि पंकज तिवारी व विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार संविधान के साथ छेड़छाड़ करना चाहती है. यह पूंजीपतियों की सरकार है. इस सरकार को देश के दलित, आदिवासी और मजदूरों से कोई मतलब नहीं है.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष नसीम, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमित यादव, महिला जिला अध्यक्ष अनीता देवी, सेवादल अध्यक्ष वृन्दाबिहारी यादव , एससी मोर्चा रविंद्र राम, प्रदेश प्रतिनिधि इफ़्तेख़ार अहमद, रविंद्र राम , कामेश्वर यादव, विजय बहादुर सिंह,प्रखंड अध्यक्ष दरोगी यादव,, मोती उरांव, प्रिंस गुप्ता, असगर खान, रिगन प्रसाद,आमिर हयात समेत सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे.