लातेहार
आवेदन की हार्ड काॅपी नहीं जमा किया तो नहीं मिलेगा पीएम आवास योजना लाभ
90 आवेदकों ने नहीं जमा किया है आवेदन की हार्ड कॉपी


इसके बाद संबंधित आवेदक का दस्तावेज एवं स्थल निरीक्षण कर आवास योजना हेतु चयन किया जाता है. उन्होने बताया कि वर्तमान में कुल 90 ऐसे आवेदक हैं, जिन्होने ऑनलाइन आवेदन समर्पित करने के उपरांत कार्यालय में हार्ड कॉपी समर्पित नहीं किया गया् इससे संबंधित आवेदक का दस्तावेज की जांच एवं स्थल निरीक्षण करने में कठिनाई हो रही है.
उन्होने कहा कि हार्ड कॉपी नहीं जमा करने की स्थिति में संबंधित आवेदक का आवेदक को रद्द कर दिया जाएगा. उन्होने वैसे सभी आवेदक जिन्होंने ऑनलाइन भरने के उपरांत भी अभी तक हार्ड कॉपी कार्यालय में जमा नहीं किया है उनसे अविलंब कार्यालय में हार्ड कॉपी जमा कर दस्तावेज एवं स्थल का जांच करवा लेने की अपील की है, ताकि वे प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत लाभ उठा सके.