लातेहार
शहर में करंट लगने से गाय की मौत


इसी दौरान वह बिजली के खंभे के पास आ गयी. उक्त खंभे में बिजली की धारा प्रवाह हो रही थी और वह उसके चपेट में आ गयी. स्थानीय लोगों ने तत्काल बिजली विभाग को फोन कर इसकी सूचना दी और बिजली कटवाई. समाचार मिलने के बाद बिजली विभाग कर्मी मौके पर पहुंचे और बिजली के खंभे में आ रहे बिजली की प्रवाह को बंद करने का प्रयास कर रहे हैं.
बिजली कर्मियों ने बताया कि बारिश के कारण जमीन गीली थी और अर्थ इन में करंट आ जाने के कारण यह हादसा हुआ. स्थानीय लोगों ने कहा कि यह इलाका काफी व्यस्त है और यहां हमेशा लोगों की आवाजाही रहती है. यहां पर कई किताब दुकानें भी है, जहां अक्सर बच्चे आते जाते रहते हैं. गनीमत यह रही कि यहां यहां किसी मानव की हानि नहीं हुई. स्थानीय लोगों ने गाय के शव का निस्तारण करने की मांग नगर पंचायत के प्रशासक राजीव रंजन से की है. बिजली मिस्त्रियों ने बताया कि गाय के शव को नहीं हटाने से बिजली चालू करने में परेशानी हो रही है.