लातेहार। एकल अभियान श्री हरि कथा प्रसार योजना का 30 दिवसीय व्यास प्रशिक्षण का समापन रविवार को हुआ. प्रशक्षिण लातेहार अंचल के मनिका संच में श्री रामसुंदर सिंह आवासीय मध्य विद्यालय में आयोजित किया गया था.मौके पर पूर्व विधायक हरेकृष्णा सिंह, राजीव रंजन पांडेय, रमेश प्रसाद गुप्ता, अभिनंदन प्रसाद, लव कुमार दुबे, महेंद्र प्रसाद शौंडिक, मनमोहन राम और गया प्रसाद के अलावा केंद्रीय व्यास प्रमुख दिलेश्वर, रविंद्र, मनोज, रामवृक्ष और राज किशोर यादव उपस्थित थे.