लातेहार। नक्सलियों के विरूद्ध चलाये जा रहे पुलिसिया अभियान में लातेहार पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो दिन पहले ही जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के सरगना पप्पू लोहरा को मुठभेड़ में मार गिराया था. पुलिस इस सफलता का जश्न मना ही रही थी कि एक और बड़ी सफलता पुलिस के हाथ लग गयी.
पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली सटिक सूचना पर पुलिस ने जिले के महुआडांड़ के मेढ़हरूआ जंगल में रविवार की रात हुई मुठभेड़ में पांच लाख रूपये के इनामी नक्सली मनीष यादव को मार गिराया है. पुलिस ने दस लाख रूपये के इनामी कुंदन खेरवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है. पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली नक्सली गतिविधियों की गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए विशेष टीम गठित की गयी और इलाके की घेराबंदी की.
इसी दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. जिसमें नक्सली कमांडर मनीष यादव मारा गया. मौके से एक अत्याधुनिक एक्स-95 ऑटोमेटिक राइफल भी बरामद की गई है. डीआईजी पलामू रेंज, वाईएस रमेश ने नक्सली के मारे जाने की पुष्टि की है. उन्होने बताया कि क्षेत्र में अब भी सर्च ऑपरेशन जारी है और अन्य फरार नक्सलियों की तलाश की जा रही है. बता दें कि यह कार्रवाई केंद्र और राज्य सरकार की नक्सल उन्मूलन की नीति के तहत सुरक्षा बलों की एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है.