cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

महिलाओं ने की बट सावित्री की पूजा, पति की लंबी उम्र की कामना की

Women worshiped Butt Savitri and prayed for the long life of their husbands

लातेहार। जिले में बट सावित्री पूजा पारंपरिक श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया. इस अवसर पर विवाहित महिलाओं ने बट वृक्ष के नीचे एकत्र होकर पूजा अर्चना की और व्रत रखा. महिलाओं ने सावित्री और सत्यवान की कथा का श्रवण किया और अपने पति की लंबी उम्र और सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना की. महिलाएं सुबह से निर्जला व्रत रखकर विशेष श्रृंगार में सजकर पूजा स्थल पर पहुंचीं.  उन्होंने बटवृक्ष की परिक्रमा की और सिंदूर, धूप, दीप, फूल तथा फल अर्पित कर सावित्री की तरह पतिव्रता बनने का संकल्प लिया. पूजा के बाद महिलाएं एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी. इस मौके पर पूजा स्थलों पर खास उत्साह देखने को मिला. स्थानीय मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों पर भी पूजा का आयोजन किया गया. यहां काफी संख्‍या में महिलाओं ने भाग लिया. उपायुक्‍त आवास के अलावा गुरूद्वारा रोड, नगर पंचायत कार्यालय रोड, जुबली चौक और चंदनडीह इलाकों में बट वृक्ष के नीचे महिलाओं को सामुहिक रूप से सावित्री पूजा करते देखा गया. बज्रांग देव सेवा संस्‍थान के संस्‍थापक सह मनोकामना सिद्धि हनुमान मंदिर थाना चौक के पुजारी त्रिभुवन पांडेय कहा कि सावित्री व्रत अमावस्या एक उपवास का दिन है, जो सावित्री के पवित्र कार्य की याद में मनाया जाता है. जिसने अपने पति सत्यवान को मृत्यु के देवता (यम) से बचाया था. यह ज्येष्ठ माह की अमावस्या के दिन होता है_ विवाहित हिंदू महिलाएँ अपने पति के लिए एक लंबी, स्वस्थ जीवन की कामना करती हैं. इस दिन सावित्री व सत्‍यवान की कथा सुनना बहुत ही लाभदायी होता है.

लातेहार : जिला मुख्यालय के धर्मपुर, लक्ष्मी नगर क्षेत्र के समाजसेवी मुरारी प्रसाद ने ब्रतियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किया.  व्रत रखने वालों के लिए उन्होंने शुद्ध पेयजल  व बैठने की व्यवस्था उपलब्ध करवाई. यहां पुजारी पवन मिश्रा के वैदिक मंत्रोच्चार के पूूूजा अर्चना किया. मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे. मुरारी प्रसाद ने कहा कि धार्मिक अवसरों पर व्रत रखने वालों की सुविधा का ध्यान रखना सभी का कर्तव्य है. इस अवसर पर रमेश प्रसाद, मनमोहन राम व रविशंकर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button