लातेहार
निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में 308 लोगों के आंखों की जांच की गयी


शिविर में न केवल आवश्यक नेत्र जांच सेवायें प्रदान की गई बल्कि जांच के बाद जिन व्यक्तियों को चश्मा की आवश्यकता होगी, उन्हे शीघ्र ही चश्मा उपलब्ध कराया जाएगा. इस दौरान परियोजना निदेशक आईटीडीए प्रवीण कुमार गगराई ने बताया कि नेत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है. इसलिए हमें इनकी देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. समय-समय पर अपने आंखों की जांच करवानी चाहिए.
सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए आंखों की देखभाल बहुत ही जरूरी है. आंखों की बीमारी से बचने के लिए विटामिन युक्त भोजन लेना चाहिए. ताजा व हरी सब्जियां आंखों को उर्जा प्रदान करतीं हैं. आंखों में कुछ पड़ जाने पर रगड़ें नहीं. पानी से आंखों को अच्छी तरह धो लें. बाहर धूप में निकलें तो चश्मा अवश्य लगाएं.
मौके पर जिला पंचायतीराज पदाधिकारी श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला योजना पदाधिकारी समीर कुल्लू, प्रखंंडविकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, नेत्र चिकित्सक, दुर्गेश तिवारी, नेत्र रोग विशेषज्ञ, माधवेन्द्र कुमार, ऑप्टोमेट्रिस्ट कमलेश कुमार, रोगी समन्वयक व चिकित्सा विभाग के कर्मी उपस्थित थे.