लातेहार
उपायुक्त ने की विधि शाखा के मामलों की समीक्षा


विभागवार लंबित मामलों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने जितने भी मामलों में कोर्ट में शपथ पत्र दाखिल किया जाना है, वैसे सभी लंबित मामलों में संबंधित पदाधिकारियों को ससमय प्रति शपथ पत्र दायर करने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान लंबित मामलों की समीक्षा की गयी और इनके शीघ्र निष्पादन पर जोर दिया गया.
उपायुक्त ने कहा कि समयबद्ध और प्रभावी कार्रवाई से लंबित वादों का शीघ्र निपटारा किया जाए. बैठक में अंचल अधिकारी बरवाडीह को समीक्षा बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए जाने पर कारण पृच्छा करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी, लातेहार अजय कुमार रजक, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्रेयांश, आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, सरकारी अधिवक्ता मो शमसुल कमर, विधि शाखा प्रभारी अनिल मिंज समेंत अन्य कई संबंधित पदाधिकारी ऑनलाइन जुड़े थे.