लातेहार
उपायुक्त ने जन शिकायत निवारण मे सुनी शिकायतें


लातेहार। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जन शिकायत निवारण का आयोजन किया गया. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा. नगर पंचायत, करकट क्षेत्र निवासी रामवृक्ष प्रसाद ने केसीसी ऋण माफ करने के लिए आवेदन दिया.
नगर पंचायत क्षेत्र निवासी उपेंद्र कुमार पासवान ने अपनी पुत्री का कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, लातेहार में कक्षा 6 में नामांकन करने का उपायुक्त से आग्रह किया. आवेदनों को संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को अग्रसारित कर नियमानुसार करवाई करने का निर्देश दिया. आज के जन शिकायत निवारण में कुल 25 आवेदन प्राप्त हुए. मुख्य रूप से भूमि विवाद, जमीन अधिग्रहण, मसना स्थल अधिग्रहण, जल नल योजना के तहत नल कनेक्शन, स्थानांतरण, कस्तुरबा में नामांकन से संबधित जुड़े आवेदन शामिल थे. 