लातेहार। पिछले दिनों नेतरहाट थाना क्षेत्र के चोरहा टोला नीचे दौना ग्राम में नक्सलियों के विरूद्ध चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान भाकपा माओवादियों के पांच लाख का इनामी मनीष यादव मारा गया था और दस लाख के इनामी कुंदन खेरवार को पुलिस ने जिंदा गिरफ्तार किया था. इसके बाद पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर इलाके में सर्च आपरेशन चलाया जा रहा था. इस सर्च आपरेशन में पुलिस ने भारी मात्रा मेंं असलहा बरामद किया है. इस सर्च आपरेशन में पुलिस को ग्राम आधे के तूतापानी इलाके में पुलिस को क्षति पहुंचाने के उदेश्य से रखे गये आठ केन आइइडी बम ( प्रत्येक का वजन 0.5केजी) बरामद किया गया. सीआरपीएफ 11 की बीडीडीएस टीम ने सभी आइइडी को डिफ्यू्ज कर दिया है.
बरामद सामग्रियां
आठ केन आईइडी बम ( प्रत्येक का वजन 0.5केजी)
एक 7.62 एसएलआर रायफल
एक नाइन एमएम कार्रबाइन
150 अदद 7.62 एमएम की जिंदा गोली
40 अदद 5.56 एमएम की जिंदा गोली
79 अदद नाईन एमएम की जिंदा गोली
4 अदद 7.62 एसएलआर रायफल का मैगजीन
4 अदद नाइन एमएमए कार्रबाइन का मैगजीन
1 अदद नाइन एमएम मैगजीन कवर के अलावा पाउच, सोलिंग कड़ी, फूलथ्रु, रायफल साफ करने का तेल, मोटोरोला का वायरलेस सेट एक आदि बरामद किया गया है.