लातेहार
जून-जुलाई का राशन वितरण का निर्देश, मृत डाटा हटाने की प्रक्रिया शुरू


इसके अलावा जून-जुलाई माह का राशन एक साथ पारदर्शिता के साथ वितरित करने का भी निर्देश दिया गया. राशन वितरण की प्रक्रिया निगरानी समिति की उपस्थिति में कराना अनिवार्य किया गया है, ताकि किसी प्रकार की अनियमितता नही हो.
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मृत लाभुकों के डेटा को एकत्र कर राशन कार्ड से उनके नाम हटाए जाएंगे. इससे पात्र लाभुकों को सही समय पर लाभ मिल सकेगा. इस मौके पर प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुजूर व प्रखंड प्रमुख परशुराम लोहरा ने स्पष्ट किया है कि नियमों का उल्लंघन करने वाले डीलरों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. 