लातेहार
दूधी मिट्टी का चाल धंसने से चार महिलायें घायल, दो रिम्स रेफर


बताया जाता है कि उक्त गांव की दर्जनों महिलाएं घर लिपने के लिए एक ट्रैक्टर से खरटिया गांव दूधी माटी लेने आयी थीं. मिट्टी की खुदाई किये जाने के कारण वहां सुरंगनुमा हो गया. महिलाएं मिट्टी खोदने सुरंग के अंदर घुसी ऊपर से दूधी माटी का चाल भरभरा के धंस गया.
घायलों में रीना देवी (30) पति संतोष गंझू , करमी देवी (20) पति मनोज गंझू, आरती देवी (30) पति करम गंझू एवं सुनीता देवी (35) पति दासों गंझू का नाम शामिल हैं. घटना की सूचना मिलने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप गंझू मौके पर पहुंचे. उन्होने ग्रामीणों की मदद सभी घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. चिकित्सक डॉ सुरेंद्र कुमार ने सभी का प्राथमिक इलाज किया. इनमें से गंभीर रूप से घायल रीना देवी एवं सुनीता देवी को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. 