लातेहार
डीवीसी ने माहवारी दिवस व स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया


उन्होने कहा कि हमारे जीवन में स्वच्छता का विशेष महत्व है. एक स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मन का वास होता है और स्वस्थ्य रहने के लिए न सिर्फ अपने शरीर वरन अपने घर के आसपास के भी साफ सफाई रखने की आश्यकता है. वरीय महाप्रबन्धक डा. अलका लकड़ा ने महिलाओ को माहवारी के समय में होने वाली समस्याओं से अवगत कराया.
उन्होने उनके समाधान के बारे में जानकारी दी. कहा कि महावरी के समय स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए. कार्यक्रम में 278 महिलाओ के बीच सैनिटरी नैपकिन का वितरण भी किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में फार्मासिस्ट ब्रजेश कुमार का विशेष योगदान रहा. 