लातेहार
कांग्रेस प्रारंभ से ही सेना का सम्मान करती आयी है: सुबोधकांत सहाय


श्री तिवारी व श्री यादव ने उन्हें लातेहार जिले में कांग्रेस की गतिविधियों से अवगत कराया. उन्होने बताया कि लातेहार में कांग्रेस और अधिक सशक्त हो कर उभरी है. मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सहाय ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही देश के सेना का सम्मान करते आई है. इसीलिए कांग्रेस जय हिन्द सभा कार्यक्रम पूरे देश में कर रही है.
इस कार्यक्रम के माध्यम से सेना के शौर्य और पराक्रम तथा बलिदान को लोगों के सामने रख रही है. लेकिन भाजपा सेना और आपरेशन सिंदुर को ले कर राजनीति कर रही है. श्री सहाय ने आगे कहा कि देश के जवानों के वजह से ही देश का गौरव है. पाकिस्तान से लुका छिपी लड़ाई लड़ रहा है. उस पाकिस्तान को इंदिरा गांधी ने दो भागों में बांट दिया है तीसरा टुकड़ा करने को तैयार है. मौके पर कामगार कर्मचारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष कामिल अंसारी, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द उरांव, इमरान अंसारी आदि मौजूद थे. 