लातेहार
बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षक व अभिभावकों की अहम भूमिका: डीसी


आप सभी बच्चों ने अपने-अपने शिक्षकों माता-पिता, स्कूल, समाज तथा समस्त जिले को गौरवान्वित किया है. उपायुक्त ने छात्र छात्राओं के मेहनत एवं लगन की सराहना करते हुए आगे भी ऐसी प्रतिभा को प्रदर्शित कर जिला और राज्य का मान बढ़ाने की बात कही. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि परीक्षा के साथ साथ जीवन के परीक्षा में भी सफल हो इसके लिए अच्छे चरित्र निर्माण करें.
सम्मान समारोह में नेहा रानी, प्रोजेक्ट हाई स्कूल बरियातू, आलिया तबस्सुम प्रोजेक्ट हाई स्कूल सासंग, बुलबुल कुमारी उत्क्रमित हाई स्कूल झाबर, बालूमाथ, कुमारी कोमल सिंह, सरस्वती विद्या मंदिर लातेहार, चंदा कुमारी, अपग्रेडेड हाई स्कूल साराडीह, बरवाडीह, श्रुति, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल बालूमाथ, प्राची गुप्ता, सरस्वती विद्या मंदिर, लातेहार, सौरभ राज, सरस्वती विद्या मंदिर लातेहार, हामिया खातून, सरस्वती विद्या मंदिर लातेहार, शीतल कुमारी, सरस्वती विद्या मंदिर लातेहार, सिम्पी कुमारी, प्रोज हाई स्कूल सासंग, दीपा रानी, सरस्वती विद्या मंदिर लातेहार, श्रेया कुमारी, सरस्वती विद्या मंदिर लातेहार, कृष राज , सरस्वती विद्या मंदिर लातेहार, माही कुमारी, सरस्वती विद्या मंदिर लातेहार, नमन कुमार, अपग्रेडेड हाई स्कूल हेरहानज, दिव्या सिंह, सरस्वती विद्या मंदिर लातेहार को सम्मानित किया गया.
मौके पर परियोजना निदेशक आईडीए प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम कुमार साहू आदि मौजूद थे.