लातेहार
इंटरमीडियट के कॉमर्स में 100 और साइंस में लातेहार का रिजल्ट 88 प्रतिशत, दोनो में झारखंड अव्वल


जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष जिले में कॉमर्स के कुल 171 छात्र व छात्राओं ने अपना पंजीयन कराया था. इनमें 104 बालक और 67 बालिकायें शामिल थीं. जबकि 169 छात्र परीक्षा में शामिल हुए.
इन छात्र व छात्राओं में 160 ने प्रथम श्रेणी व नौ ने द्वितीय श्रेणी से उर्तीण किया है. पिछले साल लातेहार का कॉमर्स में रिजल्ट 98 प्रतिशत हुआ था. इसी प्रकार इंटरमीडियट के साइंस में इस वर्ष लातेहार जिले से कुल 1050 छात्र व छात्राओं ने अपना निबंधन कराया था, जबकि 1044 छात्रों ने परीक्षा दी थी. इनमें से 819 प्रथम श्रेणी व 100 ने द्वितीय श्रेणी से उतीर्ण हुए हैं. पिछले साल इंटरमीडियट साइंस में लातेहार का रिजल्ट 90 प्रतिशत था.