लातेहार
क्षितिज सोनी कॉमर्स में व पियुष गुप्ता साइंस में हैं जिला टॉपर
इसके अलावा राजकीय इंटर कॉलेज बालुमाथ का सूरज कुमार, संत जोसेफ प्लस टू स्कूल महुआडांड़ का पंकज सिंह, राजकीय इंटर कॉलेज बालुमाथ की ममता कुमारी, उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय कुमंडीह की निशा कुमारी, राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय चंदवा का निखिल कुमार, संत तेरेसा बालिका प्लस टू विद्यालय की रेणु केरकेट्टा व तनवी श्रेया ने क्रमश: चौथा से 10 वां स्थान प्राप्त किया है. 
जबकि संत जोसेफ प्लस टू स्कूल महुआडांड़ का हुजैफा अहमद व सिफ्ते रजा, आरके हाई स्कूल मनिका का रंजन कुमार, राजकीय इंटर कॉलेज बालुमाथ का आनंद कुमार, उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय नावागढ़, लातेहार का मो रेहान अंसारी, राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय बरवाडीह का मो आदिल अंसारी व ज्ञान प्रकाश ने क्रमश: चौथा से दसवां स्थान प्राप्त किया है.