लातेहार
निजाम अंसारी तीसरी बार बने लातेहार राजद प्रखंड अध्यक्ष


बैठक निजाम अंसारी को लातेहार का लगातार तीसरी बार निर्विरोध राजद प्रखंड अध्यक्ष चुना गया. चुनाव प्रभारी अजीत श्रीवास्तव प्रखंड अध्यक्ष श्री अंसारी को पद का निर्वाचन प्रपत्र प्रदान किया. प्रखंड अध्यक्ष श्री अंसारी ने मौके पर कहा कि उन्हें जो जवाबदेही दी गई है, उसका वे पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगे. उन्होंने संगठन के हर छोटे बड़े कार्यकर्ताओं को सबका मान सम्मान देने और संगठन को नई ऊंचाई पर ले जाने की बात कही.
निजाम अंसारी ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि पूर्ण निष्ठा से सभी कार्यकर्ताओं को लेकर पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे.बैठक में दो लोगों का चयन डेलीगेट के लिए किया.
बैठक में रंजीत यादव, नशबुलीन आलम, मोहर सिंह यादव, देववंश यादव, संतोष यादव, विनय कुमार, राज नारायण गिरी, मनोज कुमार यादव, वहाब अंसारी, शंकर यादव, मोहम्मद जावीर अंसारी, विष्णु देव यादव, वीडियो सिंह, उपेंद्र राम, चंद्रदेव सिंह, सयुव अंसारी, आवेश मियां, सज्जाद खान, चिंटू यादव, रंजय कुमार यादव aur चंद्रशेखर यादव समेत राजद के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.