लातेहार
डीसी ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में फार्मासिस्ट को निलंबित करने का दिया निर्देश
डीसी ने बरवाडीह प्रखंड में की कई योजनाओं की जांच


आरोग्य मंदिर, केचकी का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं व व्यवस्थाओं का जायजा लिया. केचकी पंचायत में डीएमएफटी से निर्माणाधीन ट्रॉमा सेंटर के भौतिक स्थिति का जायजा लिया. उपायुक्त ने आदिम जनजाति विद्यालय, आईटीआई कॉलेज कुटमू, कस्तुरबा गाँधी आवासीय विद्यालय, बरवाडीह और एकलव्य विद्यालय, मंगरा का निरीक्षण किया. बेतला पंचायत के ग्राम अखरा में मिट्टी मोरम पथ निर्माण का शुभारंभ उपायुक्त एवं मुखिया के द्वारा किया गया. सीएचसी बरवाडीह (मुर्गीडीह) का निरीक्षण के क्रम में दवा स्टोर कक्ष मौजूद उपकरणों और सेवाओं की जाँच की.
निरीक्षण के दौरान फार्मासिस्ट द्वारा कार्य में लापरवाही पाई गई. उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए फार्मासिस्ट को निलंबित करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के पश्चात उपायुक्त ने आदिम जनजाति आवासीय विद्यालय, हेन्देहास में आयोजित जनता दरबार सह स्वास्थ्य शिविर में आमजनों की समस्याएं सुनी. इस दौरान जेएसएलपीएस के सखी मंडल की महिलाओं को रोजगार के लिए 25 लाख का चेक एवं लाभुकों के बीच वृद्धा पेंशन की स्वीकृति, मईया सम्मान योजना की स्वीकृति प्रदान की गई.
मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, डीइओ प्रिंस कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज व अंचलाधिकारी मनोज कुमार समेंत कई अधिकारी मौजूद थे.