लातेहार
रश्मि अग्रवाल ने रक्तदान कर जीवन रक्षा की


उन्होने बताया कि यह उनका छठा रक्तदान है. रक्तदान करके उन्हें बहुत अच्छा लगता है. वह अपने पति श्याम किशोर अग्रवाल से काफी प्रेरणा लेती है. श्री श्याम नियमित रक्तदान करते हैं. वे वालेंट्री ब्लड डोनर एसोसिएशन के जिला संयोजक हैं और अब तक 43 बार रक्तदान कर चुके हैं. रश्मि अग्रवाल ने अन्य लोगों से भी रक्तदान करने की अपील की है. कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं होता है, जब तक कोई रक्तदान नहीं करेगा तब तक यह संग्रह नहीं होगा.
उन्होने कहा कि रक्तदान करने से किसी दूसरे की जान बच सकती है. उन्होने महिलाओं को भी रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की और कहा कि यह भ्रांति है कि रक्तदान करने से कमजोरी या फिर अन्य कोई साइड इफेक्ट होता है. हर स्वस्थ्य मनुष्य हर तीन महीने में रक्तदान कर सकता है. मौके पर ब्लड बैंक के तकनीकि सहायक विनय कुमार सिंह श्याम किशोर अग्रवाल मौजूद थे.