लातेहार
बरवाडीह, बेतला, महुआडांड़ व नेतरहाट शीघ्र ही बनेगा पर्यटक हब : राधाकृष्णन किशोर
बेतला में विश्व पर्यावरण दिवस पर किया गया बांस का पौधारोपण


उन्होने आगे कहा कि पलामू प्रमंडल में कई ऐसे जगह है, जो पर्यटक स्थल के रूप विकसित हो सकते हैं. उन्होने कहा कि सरकार के द्वारा बेतला, केचकी, मंडल, गारू, महुआडांड़, नेतरहाट, सतबरवा के साथ बरवाडीह पहाड़ी मंदिर पर्यटन हब बनाने का प्रयास किया जा रहा है. मौके पर मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा की जल, जंगल और जमीन बचाना है और इसमें स्थानीय ग्रामीणों का सहयोग जरूरत है. जल जंगल जमीन ग्रामीणों के द्वारा ही बचाया जा सकता. इसलिए वन विभाग स्थानीय ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा लोगों रोजगार दे, जिससे जल जंगल जमीन को बचाया जा सके.
इस दौरान पलामू उपायुक्त समीरा एस ने बेतला नेशनल पार्क बहुत ही सुंदर जगह है. जल जंगल जमीन बचाने के लिए हर संंभव प्रयास किया जायेगा. डीएफओ प्रजेशकांत जैना ने कहा वन विभाग हर खाली जमीन पर पेड़ लगाने का काम करेगा. स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर जंगल बचाने का भी काम करेगा. स्थानीय लोगों को रोजगार देगा. छात्र–छात्राओं को जल जंगल जमीन बचाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा. जिससे हुनरमंद होकर जल जंगल जमीन बचाने के लिए आगे आएंगे. उन्होने कहा कि हर जगह फलदार पेड़ और बांस बांस का पौधा लगाकर इसे पर्यटक हब के रूप में विकसित करने की योजना है.
मौके पर बेतला प्रभारी रेंजर उमेश दुबे, बरवाडीह रेंजर अजय टोप्पो, प्रभारी वनपाल रामकुमार, संतोष कुमार, मुकेश मिंज, संतोष कुमार, धीरज कुमार, सनी कुमार, बंशी यादव, फैज अहमद के साथ–साथ कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि पंकज तिवारी, कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नसीम अंसारी, विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह (पिंटु), कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रिंस गुप्ता, सईद अंसारी, समसूल अंसारी, ऐनामूल अंसारी, अनवर अंसारी, संजय सिंह, उमेश कुमार रजक, बीएलओ अखतर अंसारी, महबूब आलम, असलम अंसारी, नजीबुल्लाह अंसारी, जगू भुईयां, रवि कुमार, दिनेश कुमार, जयप्रकाश रजक, सुंदरेश्वर पासवान समेत कई लोग मौजूद थे.