लातेहार
बस और टैंकर की टक्कर में चालक समेंत आधा दर्जन यात्री घायल


इस हादसे में दोनों वाहनों के चालक केबिन में फंस गए. स्थानीय लोगों और पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया. बस चालक को इलाज के लिए कुडू स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. जबकि टैंकर चालक समीर अंसारी को चंदवा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. वह यूपी प्रतापगढ़ का रहने वाला है. हादसे में बस में सवार करीब आधा दर्जन यात्री भी घायल हुए हैं.
घायलों में चंदवा के जितेंद्र कुमार, महेश्वर साव, हीरा देवी आदि के नाम शामिल है. प्राथमिक इलाज के बाद दोनों चालकों को रिम्स रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने दोनों वाहनों को हाइड्रा मशीन के मदद से सड़क से हटाया. चंदवा थाना प्रभारी रणधीर सिंह ने कहा कि दोनों वाहनों को सड़क किनारे से हटा कर यातायात दुरूस्त कर दिया गया है और घायलों का ईलाज किया जा रहा है.