लातेहार
इंटर आर्टस में पांचवे स्थान पर लातेहार, टॉप टेन में लातेहार की उषा रानी भी शामिल

जबकि राजकीय इंटर कॉलेज बालुमाथ की तन्नू कुमारी, आरके प्लस टू बरवाडीह की पिंकी कुमारी व रूपा कुमारी, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय हेरहंज की कविता कुमारी, प्लस टू उच्च विद्यालय गारू की समृद्धि कुमारी व वर्षा कुमारी तथा राजकीय इंटर कॉलेज बालुमाथ के निखिल कुमार ने क्रमश: चौथा से दसवां स्थान प्राप्त किया है.