लातेहार। पांंच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला जनसंपर्क कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चन्दन ने पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया. डा चंदन ने कहा कि प्रकृति एवं मानव का सौहार्दपूर्ण संबंध विकसित करके ही बेहतर भविष्य बनाया जा सकता है. उन्होने कहा कि सतत वह धारणीय विकास ही भावी पीढ़ी को सुनहरा भविष्य प्रदान करता है. उन्होने अन्य लोगों से भी पौधारोपण करने की अपील की. कहा कि अधिक से अधिक पौधे लगा कर ही पर्यावरण को संतुलित किया जा सकता है. मौके पर जनंसपर्क कार्यालय के तनय सिंह, राकेश मिश्रा, दीपक व संतोष सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.